Poco ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर तहलका मचाते हुए नए मिड-रेंज और एंट्री-लेवल सेगमेंट में शानदार फोन लॉन्च किए हैं – Poco M7 Pro 5G Smartphone। ब्रांड के नए स्मार्टफोन में शानदार स्पेसिफिकेशन और आकर्षक डिजाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता हैं। इसमें हाई-ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिससे किसी भी लाइटिंग कंडीशन में कंटेंट देखना आसान हो जाता है। साथ ही फ्लिपकर्ट पर इसे पहले से ज्यादा काफी कम दामो में खरीदा जा सकता हैं।
New Poco M7 Pro 5G Smartphone Price and offer
Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। यह फोन तीन कलर्स – Lavender Frost, Lunar Dust और Olive Twilight में आता है।
New Poco M7 Pro 5G Smartphone Display
![New Poco M7 Pro 5G Smartphone : 50MP कैमरा और 5110mah बैटरी के साथ लॉन्च हुआ फोन](https://technicalshiva.in/wp-content/uploads/2024/12/New-Poco-M7-Pro-5G-Smartphone1.jpeg)
बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।
Camera Setup
Poco का यह फोन कैमरा के मामले में भी शानदार है। इसमें 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। यह सेटअप HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स के साथ आता है। सेल्फी के लिए 20MP का वाइड एंगल कैमरा आता हैं।
Battery and Fast Charging
बात की जाए स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें 5110mAh की दमदार बैटरी मिलती है। साथ ही, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन जल्दी चार्ज हो जाता है।
यह भी पढ़े: Oneplus New High Performance 5G Smartphone 100W चार्जिंग और 64MP कैमरे के साथ आएगा